Four Batsman Who couldn't Hit even a Single SIX in His Entire ODI Career|वनइंडिया हिंदी

2018-06-07 51

Hitting Six in cricket is an art. Few Cricketers in the world is real artist in this. Ab de Villiers, Saurav ganguly, Virender Sehwag and Chris Gayle are some of the batsman who used to hit sixes on best Delivery also. But, there are also some of the cricketers who were unlucky in terms of hitting six.

क्रिकेट में छक्का मारना एक कला है. और ये कला हर किसी को नसीब नहीं होती. हाँ, वो अलग बात है कि आपके पास ताकत है और बॉल सीधे बैट पर आया. तो आप उसे सीमा रेखा के बाहर भेज देंगे. लेकिन, अच्छी गेंदों को भी छक्के में तब्दील करना बहुत कम ही बल्लेबाजों को आता है. वनडे क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्हें इस कला में महारत हासिल है. एबी डिविलियर्स, सौरव गांगुली, क्रिस गेल, सहवाग आदि जैसे कई बल्लेबाज हैं जो अच्छी गेंद को भी बाहर भेजने का माद्दा रखते हैं. लेकिन, कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हुए हैं जो अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक भी छक्के नहीं मार पाए.